भास्कर समाचार सेवा
(मथुरा)नौहझील। उच्च स्तरीय शिकायत के बाद बीएसए राजेश कुमार सिंह ने नौहझील व मांट के खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार को जिला मुख्यालय सम्बद्ध कर लिया है। उनके विरुद्ध शासन स्तर पर भाजपा नेताओं द्वारा शिकायत की गई है। उन पर कई गंभीर आरोप हैं। बताते चलें कि बीईओ नौहझील प्रमोद कुमार पर मांट का भी अतिरिक्त प्रभार था। उनके द्वारा अपने कार्यालय में बैठने के बजाए मथुरा से चंद शिक्षकों द्वारा ब्लॉक संचालित किया जा रहा था। साथ ही महिला शिक्षिकाओं एवं हाल ही में भर्ती हुए शिक्षकों को परेशान किया जा रहा था।पीड़ित शिक्षकों का प्रतिनिधिमडल मांट विधायक राजेश चौधरी से मिला और उन्होंने जिलाधिकारी को समूचे घटनाक्रम से अवगत कराया। इतना ही नहीं बीईओ ने स्कूल न जाने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए उल्लेख किया कि विधायक द्वारा उनकी शिकायत की गई है। इस तरह किसी जनप्रतिनिधि का नाम उजागर करना नियम विरुद्ध है। भाजपा के बाजना मंडल के संयोजक प्रमोद चौधरी ने बताया कि करीब एक दर्जन शिक्षकों का कॉकस ही ब्लॉक को संचालित करता है। उनके पास बीईओ के विरुद्ध अनेकों साक्ष्य हैं। ऐसे शिक्षकों का भी वेतन समय से आहरित हो रहा है जो कभी विद्यालय ही नहीं जाते हैं। उनके उपस्थिति रजिस्टर पर पूरे महीने हस्ताक्षर ही नहीं है। महीने में एक दिन जाकर हस्ताक्षर करते हैं। इसी तरह हाल ही में भर्ती हुए शिक्षकों से एरियर के नाम पर धन वसूली की जा रही है। जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उनके पास है। भाजपा नेता प्रमोद चौधरी ने बताया कि बीईओ प्रमोद कुमार निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को साथ लेकर चलते थे। शिक्षक पढ़ाने के बजाय उनके ड्राइवर की भूमिका निभा रहे थे। उनके द्वारा शिक्षकों की गाड़ी में निरीक्षण के वीडियो भी हैं। वह बीईओ को यहां से हटाने की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को निलंबित करना चाहिए।इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री एवं डायरेक्टर बेसिक शिक्षा को साक्ष्यों सहित शिकायत भेजी है। क्षेत्र में अनियमितता और भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।