सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पर्यावरण, गंगा संरक्षण एवं वृक्षारोपण समिति की बैठक

बहराइच। वित्तीय वर्ष 2025-26 अन्तर्गत संचालित होने वाले पौध रोपण अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण एवं गंगा संरक्षण समिति की बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि निर्धारित लक्ष्य 75 लाख पौधों तक ही सीमित न रहें, विभागीय परिसम्पत्तियों में यदि पर्याप्त स्थान उपलब्ध है और वह स्थान पौधरोपण के लिए उपयुक्त है तो लक्ष्य से अधिक पौधे भी रोपित कराने का प्रयास करें।

श्री चन्द्र ने लक्षित विभागों को निर्देश दिया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण कराएं जाने हेतु गडढों की खुदाई, पौधों की उपलब्धता, उठान तथा सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु रोपित गये पौधों की सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के व्यापक प्रबन्ध किये जाएं। सीडीओ ने डीएफओ बहराइच को निर्देश दिया कि वृक्षारोपण लक्ष्यों के सापेक्ष स्थल चयन तथा चयनित स्थानों के अनुकूल प्रजातियों के सम्बन्ध में एडवाईज़री जारी करने का निर्देश दिया।

सीडीओ श्री चन्द्र द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण, शुगर मिलों से निकलने वाले अपशिष्ट, कूड़ा निस्तारण, ई वेस्ट निस्तारण, सरयू की सफाई के साथ साथ जिला पंचायत राज अधिकारी एवं उपायुक्त मनरेगा को मुख्य मार्गाे के किनारे प्रत्येक माह ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान निरंतर किए जाने हेतु एक सूक्ष्म योजना तैयार किये जाने के भी निर्देश दिए गए। सीडीओ द्वारा डीएफओ बहराइच को निर्देश दिए गए कि वन विभाग के फील्ड स्टाफ के माध्यम से विभिन्न क्षेत्र में स्थापित निजी चिकित्सालयों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट की सतत निगरानी करायी जाय।

बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, उपायुक्त मनरेगा सतीश पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार उपाध्याय, उप निदेशक कृषि शिशिर वर्मा, जिला कृषि अधिकारी सूबेदार यादव, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन