
Araria : बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत सोमवार से अररिया जिला के छह विधानसभा के लिए नामांकन शुरू होगी। इसी कड़ी में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने अररिया एवं फारबिसगंज में नामांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी अररिया द्वारा भीड़ आगमन से संबंधित तैयारी, बैरिकेडिंग, मूलभूत सुविधा, निर्वाची पदाधिकारी कक्ष सहित सभी तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक तैयारी के निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिये।
उन्होंने बताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शुरू हो जायेगी। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप अररिया जिला के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन स्थलों का निर्धारण कर दिया गया है तथा सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की दृष्टि से सभी स्तर पर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को ससमय अपने-अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहने तथा अपने दायित्वों का ईमानदारी व जिम्मेदारी से निर्वहन करने का सख्त निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन अवधि में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है।
समाहरणालय परिसर सहित दोनों अनुमंडलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सभी मुख्य प्रवेश एवं निकास द्वारों पर ड्रॉप गेट तथा बैरिकेडिंग की व्यवस्था बनाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय से सौ मीटर की परिधि को स्पष्ट रूप से सीमांकित किया गया है, ताकि इस क्षेत्र में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या वाहन की आवाजाही न हो।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निरंतर गश्ती व्यवस्था बनाए रखें, स्थिति पर सतत निगरानी रखें तथा किसी भी प्रकार की अशांति या कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल कार्रवाई करें।
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय से सौ मीटर की परिधि के भीतर किसी अभ्यर्थी के साथ आने वाले वाहनों की अधिकतम संख्या तीन तक सीमित रखी गई है। साथ ही नामांकन के समय कार्यालय कक्ष में अभ्यर्थी सहित अधिकतम पाँच व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
प्रतिदिन कार्यालय अवधि में नामांकन के लिए समय 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक का समय निर्धारित है। 3 बजे अपराह्न तक निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर जाने वाले सभी अभ्यर्थियों का नामांकन उसी दिन लिया जायेगा। नामांकन की अवधि 13.10.2025 से 20.10.2025 तक निर्धारित है।
यह भी पढ़े : मायावती ने लखनऊ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर सरकार काे घेरा
वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमटी, भारत ने दिया फॉलोऑन