जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण

सभी व्यवस्थाएं हों चाक-चौबंद: मयूर

भास्कर समाचार सेवा

उत्तरकाशी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मयूर दीक्षित ने जनपद की तीनों विधानसभा पुरोला, यमुनोत्री तथा गंगोत्री विधानसभा सीटों के लिए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रस्तावित मतगणना केंद्र की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता ग्रानिवि केएस राय को निर्देश दिए कि मतगणना केंद्र के सभी कक्षों में मरम्मत कार्य, विद्युत व्यवस्था, परिसर में जल निकासी व्यवस्था आदि कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर लिए जाएं। स्ट्रांग रूम में खिड़की, दरवाजे आदि की मरम्मत कर दुरुस्त कर दिए जाएं। स्ट्रांग रूम की दीवारों में सीलन नहीं रहनी चाहिए। उन्होंनें उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान को निर्देश दिए कि मतगणना केंद्र के कक्षों एवं परिसर में नगरपालिका कर्मचारियों के सहयोग से तत्काल सफाई अभियान चलाया जाए। वहीं उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी को मतगणना केंद्र के निर्धारित स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने मीडिया सेंटर स्थापना हेतु भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, मीनाक्षी पटवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories