2 जनवरी को मनाया जाएगा जिला सर्राफा एशोसिएशन का नववर्ष व शीत महोत्सव

भास्कर समाचार सेवा

कासगंज । जिला सर्राफा एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित होने वाले नव वर्ष और शीत महोत्सव का आयोजन आगामी 2 जनवरी को किया जाएगा, उक्त जानकारी जिला सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री दीपक गुप्ता ने दी है ।

उन्होंने बताया कि कासगंज जिला सराफा एसोशिएसन की बैठक जिला अध्यक्ष अनुरुद्ध पल्तानी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी , उक्त बैठक मे निर्णय लिया गया कि कासगंज जिला सराफा एसोशिएसन के तत्वावधान मे नववर्ष एवं शीत महोत्सब आगामी 2 जनबरी सोमबार को सायं 5:30 बजे से सपरिवार आयोजित किया जायेगा,वहीं संगठन का वाषिकोत्सब 13 मार्च को आयोजित होगा। जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफा और जिला संसदीय महामंत्री विपुल गर्ग ने बताया कि 2 जनबरी को आयोजित होने बाला नववर्ष एवं शीत महोत्सब अपनी गरिमा के अनुरूप पारिबारिक रूप से सास्कृतिक कार्यक्रमों से परिपूर्ण होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु