रंग में पड़ी भंग: धू-धू कर अचानक जलने लगी बारातियों की गाड़ियां, मची अफरा-तफरी

सेवता-सीतापुर। सोमवार को क्षेत्र में आई बारातियों के वाहन में अज्ञात कारणों की वजह से लगी आग के चलते रंग में भंग पड़ गई। बताया जाता है कि आग उस समय लगी जब बाराती गण वाहनों से उतर कर नास्ता कर रहे थे। अचानक वाहनों में लगी आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। चारों तरफ अफरा तफरी मच गई।

जल रही चैपहिया वाहन ने पास में खड़ी दूसरी कार को भी अपने आगोश में ले लिया। जब तक ग्रामीण तथा बाराती कुछ समझने का प्रयास करते तब तक दोनों चैपहिया वाहन धू-धू कर आग की लपटों का शिकार बन गए।ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया जा सका। आग लगने की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई। थाना रेउसा क्षेत्र के गौढ़ी मजरा बजहा निवासी रामदास की बेटी पूनम की सोमवार को बड़ी धूमधाम के साथ बारात आई हुई थी।

सकरन थाना क्षेत्र के जालिमपुर मड़ोर निवासी असर्फी की बेटे सुधीर की बारात गौढ़ी मजरा बजहा आयी थी। बारातीजन वाहनों से उतर कर नाश्ता करने लगे, इसी बीच अज्ञात कारणों के चलते एक चैपहिया वाहन में आग लग गई। आग लगते ही अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों द्वारा काफी जद्दोजहद के बाद की लपटों पर काबू पाया जा सका। चर्चा है कि एक वाहन सैदापुर गाँव निवासी राज कुमार सिंह का होना बताया जा रहा है। घर में शादी की खुशियां थीं, महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं वहीं पल भर में गाँव में हड़कंप मच गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन