नई नवेली दुल्हन से फोन पर हुई तकरार: आहत पति ने गंगा नदी में लगा दी छ्लांग, हुई मौत

 
प्रयागराज। यमुनापार क्षेत्र के मेजा थाना अंतर्गत सिरसा गंगा घाट पर रविवार को एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दिया। जिसे देख वहां पर मौजूद मछुआरों में अफरा तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक सिरसा बाजार निवासी 21 वर्षीय अभिषेक वर्मा पुत्र ननकू वर्मा की शादी दो माह पूर्व में मिर्जापुर क्षेत्र के रहने वाली चंचल वर्मा के साथ हुआ था। चंचल वर्मा इन दोनों मायके में रह रही है। रविवार को पति और पत्नी के बीच मोबाइल फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ।

इसके बाद अभिषेक वर्मा घर से बाइक लेकर निकला और गांव के सामने गंगा घाट पर पहुंचा। जहां पर वह बाइक खड़ी कर पांटून पुल से बीच गंगा में छलांग लगा लगा दिया। जिसे देख मौके पर मौजूद मछुआरों के साथ पांटून पुल के रास्ते से गुजर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई।

सूचना होने पर स्थानी पुलिस मौके पर पहुंची जहां एनडीआरएफ टीम को जानकारी देते हुए नाविकों की मदद से पानी में कूदे युवक का खोज किया जाने लगा। लेकिन सूचना के चार घंटे बाद भी एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जिससे पीड़ित परिजनों में आक्रोश देखने को मिला। खबर लिखे जाने शाम 7 बजे तक युवक का कहीं भी सुराग नहीं चल सका।

अभिषेक वर्मा दो भाइयों में पहले नंबर का लड़का था। और वह पिता के साथ मजदूरी का काम करता था। हालांकि पति व पत्नी के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई