दंपती में विवाद : पति ने किया पत्नी का मर्डर : रक्त रंजित हालत में मिला शव

जोधपुर । शहर के माता का थान स्थित कीर्ति नगर इलाके में दंपती में हुए विवाद के बाद झगड़ा हो गया। गुस्साए पति ने पत्नी के सिर पर किसी वस्तुु से हमला कर दिया और हत्या कर डाली। बाद में पुलिस को देर रात इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और पड़ताल के बाद पति को डिटेन किया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। वक्त घटना घर में दंपती ही मौजूद था। बच्चे अपने ननिहाल में थे। पुलिस ने शनिवार सुबह शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है।

एसीपी मंडोर नगेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात साढ़े 11 बजे के आसपास सूचना मिली कि माता का थान स्थित कीर्ति नगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के हत्या के बाद फरार हुआ है। इस पर थानाधिकारी भंवरसिंह जाखड़ सहित अन्य पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे।

एसीपी नगेंद्र कुमार के अनुसार मृतका हिना की हत्या उसके पति गौतम कलाल द्वारा करना प्रथम दृष्टया पता लगा। हिना का रक्तरंजित शव घर मेें पड़ा था। घर छोटा ही है। यह भी बात सामने आयी कि पति पत्नी के बीच विवाद चला आ रहा था। मगर दोनों साथ ही रह रहे थेउनकेके दो छोटे बच्चे है जोकि अपने ननिहाल गए हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण के साथ एफएसएल टीम को भी वहां बुलाया और साक्ष्य कलेक्ट किए।

एसीपी नगेंद्र कुमार ने बताया कि शव का आज एमजीएच में मेडिकल बोर्ड गठित करवा पोस्टमार्टम करवाया गया है। परिजन की तरफ से हत्या में रिपोर्ट दी गई है। अग्रिम पड़ताल जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई