त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण हो शिकायतों का निस्तारण, थाना समाधान दिवस पर डीएम एसपी ने सुनी शिकायतें

सीतापुर। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने थाना रामकोट में फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुनकर इनका त्वरित, न्यायोचित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये।

राजस्व विवादों के शांतिपूर्ण निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पैमाईश से सम्बन्धित प्रकरणों को नियमानुसार निस्तारित कराया जाय। उन्होंने कहा कि यदि कहीं चक मार्ग पर अवैध कब्जे की शिकायत प्राप्त हो तो इसकी तत्काल जांच करते हुए कब्जा मुक्त कराया जाय।

जिलाधिकारी ने आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए समय से पीस कमेटी की बैठके आयोजित कराने, निरोधात्मक कार्यवाही करने आदि के सम्बन्ध में भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि होलिका दहन निर्धारित स्थल पर ही हो, यह सुनिश्चित किया जाय। गत वर्षों में जिन स्थानों पर कोई घटना हुयी हो, वहां विशेष ध्यान रखा जाय एवं ऐसे सभी स्थानों पर बैठकें भी आयोजित करा ली जाय। जिलाधिकारी ने त्यौहार रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर के साथ अन्य सम्बंधित अभिलेखों का भी अवलोकन किया। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा महिला सम्बन्धी अपराधों, भूमि विवाद, अवैध कब्जे आदि से सम्बन्धित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि थाना समाधान दिवस से संबंधित रजिस्टर में शिकायत के निस्तारण से सम्बन्धित संपूर्ण विवरण अवश्य दर्ज किया जाय। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमन सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एएसपी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण –

08 फरवरी को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्रीप्रकाश कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर में समस्त विवेचको के साथ बैठक करते हुए महिला संबंधी/गंभीर अपराधों की निष्पक्ष जांच एवम् संलिप्त के विरुद्ध शीघ्र विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। तत्पश्चात् उनके द्वारा परिवार परामर्श केंद्र में चल रही कार्यवाही का औचक निरीक्षण किया तथा साथ ही आगामी जेटीसी/आरटीसी के परिपेक्ष्य में मूलभूत सुविधाओं/व्यवस्थापन हेतु बैरकों एवम् साफ सफाई आदि निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक शिवबालक वर्मा मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें