अनियमित आयकर कटौती से शिक्षकों में नाराजगी

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। अप्रैल माह में लेखाधिकारी कार्यालय द्वारा की गई अग्रिम आयकर कटौती का शिक्षक शिक्षिकाओं ने विरोध किया है। अग्रिम आयकर कटौती को अनियमितता बाताते हुए विरोध दर्ज कराया है। विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिला महामंत्री मनोज रावत के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक से मुलाकात की। शिक्षकों के वेतन से अग्रिम आयकर के रूप में 8000 से लेकर के 11000 प्रति माह की कटौती की गई है जिससे शिक्षकों में नाराजगी है। शिक्ष इस प्रक्रिया से सहमत नहीं हैं और विरोध करेंगे। होम लोन की कटौती वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं की विगत वर्षों की कटौतियों को भी नजरअंदाज करते हुए मनमाने तरीके से अग्रिम आयकर काट लिया गया है। प्रतिनिधिमंडल में रोशन लाल धनगर, मुकुल कांत उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष, कुलदीप सारस्वत मार्गदर्शक,लोकेश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजय कुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष,मनोज सारस्वत संगठन मंत्री, मनोज चैधरी, प्रेम किशोर शर्मा, मुरारी लाल, जयपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें