डिज्नीलैंड मेला हादसा : रक्षाबंधन पर मेला घूमने गई थी, झूला टूटने से नीचे गिरी लड़की की मौत, तीन घायल

Arrah Disneyland Fair Accident : बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर में रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया। डिज्नीलैंड मेले में ट्रेन झूला टूटने से 14 साल की एक लड़की की मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए।

डिज्नीलैंड मेला में अचानक टूटा झूला

बता दें कि यह हादसा जगदीशपुर नगर के संत बरहाना महिला कॉलेज के खेल मैदान में हुआ। झूले की स्पीड ज्यादा होने से यह हादसा हुआ। मृतक लड़की का नाम नैना कुमारी था। उसके पिता मनु नायक ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसे में रीमा की दर्दनाक मौत

मृतका नैना कुमारी, वार्ड नंबर-05 खप्टहार नटपुरी निवासी मनु नायक की पुत्री थी। घायलों में रीमा कुमारी पुत्री शिव शंकर नायक और टिंकल कुमारी, पुत्री टिंकू नायक शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक तीसरे घायल की पहचान नहीं हो सकी।

इधर घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन की शाम नैना अपने परिवार के साथ मेले में गई थी। ट्रेन झूले की स्पीड तेज होने के कारण उसका एक डिब्बा टूट गया और नीचे गिर पड़ा। हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को जगदीशपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, लेकिन नैना ने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने लगाया इलाज में देरी का आरोप

नैना के पिता, मनु नायक, का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत इलाज में देरी के कारण हुई। उनका कहना है कि अस्पताल में घटना के बाद घंटों तक कोई डॉक्टर या स्टाफ मौजूद नहीं था।

हादसे के बाद मेले के संचालक फरार

हादसे के बाद मेले के संचालक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए। अस्पताल में मौजूद आक्रोशित लोगों ने इलाज न मिलने पर हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल