
नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इस एयर स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है। देर रात हुए इस हमले के बाद पूरे देश में ‘भारत माता की जय’ का नारा गूंज उठा है।
दिशा पाटनी की पूर्व अफसर बहन खुशबू पाटनी का रिएक्शन
इस एयर स्ट्राइक को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और पूर्व भारतीय सेना अधिकारी खुशबू पाटनी ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर देशवासियों को पैनिक न होने और मॉकड्रिल करने की सलाह दी है।
खुशबू पाटनी ने अपने वीडियो में कहा, “जय हिंद, जय भारत। फाइनली वो दिन आ गया है जिस दिन का हम काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। इंडिया ने पाकिस्तान के ऊपर, पाकिस्तानी ऑक्यूपाइड कश्मीर के ऊपर, टारगेट एरिया में, जहां आतंकवादियों का निवास रहा है वहां पर अटैक किए हैं। बहुत स्पेस्फिक अटैक किए हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “सरकार अपना काम कर रही है। फोर्स अपना काम कर रही है। आपको क्या करना है?” उन्होंने देशवासियों से शांत रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने का आग्रह किया।