यूडीएसपी पोर्टल पर प्रतिदिन दर्ज होंगी बीमारियों की सूचना

बहराइच l संक्रामक बीमारियों की निगरानी और उपचार में सहूलियत के लिए निर्धारित पोर्टल यू0 डी0 एस0 पी0 पर नियमित बीमारियों के सूचना अंकन की जाएगी। इसके लिए पाथ संस्था के सहयोग से शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। 

सीएचसी अधीक्षक डॉ नालिन राजा ने बताया कि इस पोर्टल पर सभी निजी व सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ पैथोलॉजी से संक्रामक रोगों के प्रबंधन, उपचार एवं जांच संबंधी सूचना दर्ज की जाएगी। पोर्टल पर दर्ज सूचना के माध्यम से रोग के प्रसार की रोकथाम में काफी सहूलियत मिलेगी। जिला स्तरीय प्रशिक्षक, डिस्ट्रिक्ट एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. निर्मेष श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान यूपी कोविड -19 ट्रैक पोर्टल विकसित किया गया था , जिस पर विभिन्न पैथालाजी के अलावा अस्पतालों से रेपोर्टिंग की जाती थी।

इससे रोगियों के प्रबंधन व उपचार में काफी सहूलियत मिली थी। इसके प्रयोग को देखते हुए अब शासन ने कोरोना समेत अन्य सकरमक रोगों की निगरानी के लिए इसे यूनिफाइड डिजीज सर्विलान्स (यू0 डी0 एस0 पी0) पोर्टल के रूप में विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर संक्रामक रोग जैसे- डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया, दिमागी बुखार समेत 12 प्रकार के संक्रामक रोगों के विषय में सूचना दर्ज की जाएगी इससे सूचनाओं के आदान-प्रदान की प्रक्रिया पेपर लेस हो जाएगी।

प्रशिक्षक अमित पाण्डेय ने बताया कि संक्रामक रोगों से जुड़े सभी चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, सी0एच0ओ0 व ए0एन0एम0 को प्रशिक्षित किया गया है। सभी संक्रामक रोगों की समस्त सूचनाएं पोर्टल पर दर्ज करेंगे इससे इन रोगों के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।इस मौके पर डी0सी0 पाथ संस्था नवीन कुमार , बी0पी0एम0 दुर्गेश सिंह ,डीईओ नीतीश शंकर मिश्रा,समेत सभी फार्मासिस्ट,एलए,एलटी, सीएचओ,एएनएम, उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल