
मिहींपुरवा/बहराइच । भगड़िया स्थित जे पी आर इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम परीक्षा के चर्चा को संपन्न किया गया । इसमें कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के समक्ष आने वाली परेशानियां व भय को दूर करनी हेतु कराया गया है।
जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम के वार्ता को सुनाया गया और उसे बच्चों के साथ साझा किया गया । जिससे बच्चों के मन में जो परीक्षा के प्रति भय व डर को निकाला गया और निडर होकर परीक्षा में शत प्रतिशत प्रतिभाग करने के लिए बताया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल एसएसबी के निरीक्षक मदनलाल , सहायक निरीक्षक एम० प्रेमचंद और सशस्त्र सीमा बल 59 वीं एस०इ० कंपनी चितलहवा और विद्यालय प्रबंधक दीपक कुमार सिंह और प्रधानाचार्य सरोज सिंह व समस्त अध्यापक एवं छात्र, छात्राऐ भी उपस्थित रहे l










