वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा: भाजपा कार्यशाला में राहुल राज रस्तोगी ने किया संबोधन

श्रावस्ती। भारतीय जनता पार्टी द्वारा वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित की गयी। जिलाध्यक्ष डॉ मिश्रीलाल वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला कार्यशाला में मुख्यातिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की जिले में शुरुआत होने से पहले शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। पूर्व में गुरुवार को प्रस्तावित जिला कार्यशाला को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना के कारण स्थगित कर दिया गया जो शुक्रवार को सम्पन्न हुयी। वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की जिला कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र राहुल राज रस्तोगी ने कहाकि वक्फ संशोधन बिल भारत के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। देश में यदि वक्फ पूरी ईमानदारी से काम करती तो सऊदी अरब के मुसलमानों से ज्यादा अमीर भारत के मुस्लिम होते। वक्फ संशोधन अधिनियम देश के मुसलमानों के जीवन को खुशहाली से भर देने वाला साबित होगा। कार्यशाला के बाद हमें समाज मे जन संवाद के लिए निकलना है। मुसलमानों के बीच विपक्षी दलों द्वारा फैलाये गए भ्रम को दूर करना है और वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के माध्यम से इस संशोधन अधिनियम से मुसलमानों के आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक सुधार के रोड मैप को उनके सामने रखना है। विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैसे कानून में संशोधन लाने का प्रयास किया है जो देश के विकास में बाधा बन रही थी, लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए कई पार्टियों ने इस कानून को लेकर समाज और देश में भ्रम फैलाने का काम किया है। डॉ मिश्रीलाल वर्मा ने कहा कि धारा 370 और 35 ए, सीएए, तीन तलाक, राम मंदिर और वक्फ संशोधन जैसे मामले पर विपक्ष राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रही है। यह कानून वैसे लोगों पर लगाम लगाने की कोशिश करेगा जो वक्फ की जमीनों पर बड़े मॉल, बिल्डिंग और अपने फायदे के लिए उसका उपयोग कर रहे हैं। इस दौरान प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया गया और जिले के पत्रकारो से वक्फ संशोधन अधिनियम के बारे में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी द्वारा विषय को बताया गया। कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री रमन सिंह ने किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय, संजय कैराती पटेल, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मंजर हसन, ज्ञान वर्मा, दिवाकर शुक्ला, प्रेम सिंह नायक, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, रणबीर सिंह, अरुण पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी संजू तिवारी, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चों के अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी तथा अभियान के संयोजक व सह संयोजक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई