लघु सिंचाई विभाग की योजनाओं पर चर्चा, किसानों ने रखीं अपनी समस्याएं

चिरगांव। बिकास खंड चिरगांव के ग्राम मिरौना एवं वरौल में चौपाल का आयोजन किया गया ।जहां पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं।तथा विकास योजनाओं की जानकारी दी गई।ग्राम मिरौना में लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता की उपस्थिति में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में विभाग की विभिन्न योजनाओं, सिंचाई सुविधाओं तथा किसानों को आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। ग्रामीणों ने खुले मंच पर अपनी समस्याएं रखते हुए शीघ्र समाधान की मांग की।कार्यक्रम में ग्राम सचिव प्रियंका शर्मा एवं प्रधान क्रांति देवी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक पहुंचाने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है।


इसी क्रम में वरौल गांव में भी अनुराग यादव अधिशासी अभियंता निर्माण खंड जल निगम की मौजूदगी में चौपाल आयोजित की गई। चौपाल में ग्राम प्रधान यदुवीर सिंह एवं सचिव संजय कुमार की मौजूदगी में ग्रामीणों ने पाइप लाइन के कारण उखड़ी सड़क की शिकायत की।


दोनों स्थानों पर आयोजित चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और किसानों ने सहभागिता की। अधिकारियों ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

ये भी पढ़े – झांसी मंडल की आय में उछाल, दिसंबर तक 1530 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें