
राजस्थान विधानसभा में मंगलवार काे कांग्रेस विधायक और सचेतक रफीक खान ने गुजरात के सूरत स्थित शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग से राजस्थानी व्यापारियाें काे हुए भारी नुकसान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस घटना में हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और व्यापारी सड़क पर आ गए हैं। रफीक खान ने मुख्यमंत्री से मांग की कि राजस्थान सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल सूरत भेजा जाए, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य शामिल हों। यह डेलिगेशन वहां व्यापारियों से मिले और देखे कि किस तरह से उनकी मदद की जा सकती है।
कांग्रेस विधायक रफीक खान ने शून्यकाल में सूरत स्थित शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन व्यापारियों की सरकार को सुध लेनी चाहिए। प्रदेश से सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों का एक डेलिगेशन वहां जाना चाहिए जो इन व्यापारियों का हाल जाने। इन व्यापारियों को कितना नुकसान हुआ है। सरकार इनको कितना मुआवजा दे सकती है। किस तरह से फाइनेंशियल हेल्प की जा सकती है। क्या हम लोन दे सकते हैं, उनका व्यापार किस तरह से शुरू हो। इसका संज्ञान लिया जाना चाहिए और जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
इस पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार सूरत अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों के संपर्क में है। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की थी और इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। अग्निकांड का जो भी नुकसान हुआ, उसकी संपूर्ण भरपाई तो क्या पता हो पाएगी या नहीं? लेकिन सरकार इन व्यापारियों की हर संभव मदद करेगी।