
लखनऊ डेस्क: MG ZS EV पर डिस्काउंट ऑफर आ गया है, जिसमें बेस मॉडल पर सबसे ज्यादा लाभ मिल रहे हैं। साथ ही, MY2025 मॉडल्स पर 2 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। MG मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार ZS EV बेहद दमदार है। हाल ही में, ऑटोमेकर्स ने ZS EV की कीमत में 50 हजार रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक का इजाफा किया है। हालांकि, गाड़ी की बिक्री पर इसका कोई असर न हो, इसके लिए कंपनी ने इस पर डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। MG ZS EV पर 2.45 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि 2025 मॉडल्स पर 2.05 लाख रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
MG ZS EV पर डिस्काउंट ऑफर
MG ZS EV में सबसे ज्यादा डिस्काउंट MY2024 के बेस मॉडल पर दिया जा रहा है। खास बात यह है कि कंपनी ने इस मॉडल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया, जिससे यह कार और भी सस्ती हो गई है। वहीं, MY2025 मॉडल्स के बेस वेरिएंट Executive पर 2.05 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
MG ZS EV की रेंज
MG ZS EV में 50.3 kWh का बैटरी पैक लगा है, जो 174 bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जिससे गाड़ी का प्रदर्शन काफी स्मूथ रहता है। कंपनी का दावा है कि ZS EV सिंगल चार्ज में 461 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें फास्ट चार्जिंग का फीचर भी है, और इसके लिए 50 kW चार्जर की जरूरत होती है। यह कार 60 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है।
MG ZS EV के फीचर्स और कीमत
MG ZS EV एक शानदार एसयूवी है, जो कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसमें एक कंफर्टेबल केबिन, पैनोरमिक सनरूफ, और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.11 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी है। इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमत 18.98 लाख रुपये से शुरू होकर 26.64 लाख रुपये तक जाती है।















