आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की एडवाइजरी, मौसम के पूर्वानुमान को हल्के में न लें आमजन 

कानपुर देहात। जिले में आंधी तूफान और ओले गिरने की आंशका है। आपदा प्रबंधन विभाग ने एडवाइजरी जारी कर सावधानी बरतनें के लिए कहा। आकाशाीय बिजली गिरने की आंशका जाहिर करते हुए कहा कि मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थानों में पहुंच जाएं। पेड़ के नीचे न खड़े हो। डीएम आलोक सिंह के निर्देश पर आमजन को जागरुक करने के लिए सलाह जारी की गई है। ताकि कोई जनहानि न हो सके। आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी एडवाइजरी में बताया कि खराब मौसम के दौरान आकाशीय बिजली गिरने, तेज हवाओं से मकानों को नुकसान के साथ जन एवं पशु हानि हो सकती है। पिछले वर्षो में इस तरह की घटनाएं हुई हैं। उन्हें देखते हुए आमजन को जागरुक और सर्तक रहने की जरूरत है। मौसम का पूर्वानुमान अधिकांशता पूर्णता सही होता है। इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।

क्या करें
-सुरक्षित स्थान जैसे पक्के मकान में शरण लें
-खिडक़ी, दरवाजों और खुले बरामदे से दूर रहें
-पेड़, बिजली के टॉवर और पानी के श्रोतों से दूर रहें
-बच्चों को बाहर न खेलने दें, लोहे की वस्तुएं न छुएं
-खेतों फंसे होने पर पैरों को सटाने के साथ कान ढंक कर उकड़ूं बैठे

-मौसम की जानकारी के लिए दामिनी और सचेत एप का इस्तेमाल करें

क्या न करें
-पेड़ के नीचे न खड़े हों, दीवारों का सहारा न लें
-फ्रिज, नल, धातु और छाते को छूने से बचें
-विद्युत उपकरणों के प्लग हटा दें, खुले में यात्रा न करें
-आंधी आने पर टीन के नीचे, छत और होर्डिंग, पेड़ से दूर रहें

-यात्रा में हों तो सुरक्षित स्थान देख कर रुक लें

बयान-
पिछले वर्षों में आंधी तूफान और मौसम खराब होने से आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान माल की क्षति हो चुकी है। इससे आम लोगों को जागरुक रहने की जरूरत है। जागरुकता ही आपदा से बचाव का तरीका है। मौसम के पूर्वानुमान को गंभीरता से लें। सतर्कता ही सुरक्षा है।-दुष्यंत कुमार मौर्य, एडीएम वित्त एवं राजस्व

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर