मंडी नगर निगम बैठक में आपदा प्रबंधन और पेयजल संकट पर चर्चा

मंडी : मंडी शहर में आपदा के समय पेयजल संकट के समाधान के लिए प्राकृतिक जलस्रोतों से लाया जाएगा पानी। नगर निगम की साधारण बैठक नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सदर विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक अनिल शर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित हिमाचल लोक निर्माण विभाग, राज्य विद्युत परिषद के अधिकारी व जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में नगर निगम के क्षेत्राधिकार में भारी बारिश के कारण हुई आपदा से किस तरह से निष्पादन किया जा सके। इस विषय पर चर्चा की गई कि किस प्रकार से नदी नालों का चैनेलाईजैशन किया जाए ताकि आपदा की स्थिति में जान माल का नुकसान न हो। इस पर सदन को अवगत करवाया गया कि लीडार सर्वे पूरा हो गया है आगामी कार्यवाही के लिए आंकलन किया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में आपदा के समय आमजनमासन को पानी की समस्या न हो इस पर चर्चा की गई जिस पर जलशक्ति विभाग से आए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नालों से विभाग द्वारा लगाई गई पाईपों को सिफट करें, जलशक्ति विभाग द्वारा कहा कि आगामी आपदा में पानी की समस्या न हो, इसलिए प्राकृतिक जलस्रोतों का पानी उपयोग में लाया जाएगा।

नगर निगम क्षेत्राधिकार में स्ट्रीट लाईट की समस्या को लेकर चर्चा की गई कि 500 स्ट्रीट लाईटस पर ट्रायल बेस हर पोल पर सैंसर लगाए जाएंगे जिससे लाईट खराब होने का पता लग जाएगा। नगर निगम में पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए जेल के पास खाली जगह पर पार्किंग बनाने हेतु संबंधित विभाग के साथ एमओयू किया जाएगा। मलोरी टनल से सब्जी मंडी से मंडी नगर की ओर पुरानी सड़क को चौड़ा व पक्का करने के लिए सी.आर.एफ. के अंतर्गत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

सदन में सेवानिवृत कर्मचारियों का पत्र बावत पुरानी पेंशन को बहाल करने पर चर्चा की गई चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। नगर निगम मंडी द्वारा आगामी निर्वाचन प्रक्रिया के दृष्टिगत, ईआरओ कार्यालय सदर एवं बल्ह से प्राप्त मतदाताओं की प्रिव्यू सूची नगर निगम सदन पट्टल पर प्रदर्शित की गई है।

इस अवसर पर उपमहापौर माधूरी कपूर, अलकनंदा हांडा, सोमेश उपाध्याय, राजेंद्र मोहन, योगराज, वीरेंद्र सिंह आर्य, सुदेश कुमारी, हरदीप सिंह, सुमन ठाकुर, नेहा कुमारी, निर्मल वर्मा, दीपाली जसवाल, कृष्ण भानू,अंजय कुमारी, दिनेश पटियाल, यशकांत कश्यप, दर्शन ठाकुर, नितिन भाटिया, संजय शर्मा, नगर निगम आयुक्त रोहित राठौर, अतिरिक्त आयुक्त विजय कुमार, सहायक अभियंता नरेश, अनुभाग अधिकारी राकेश गुलेरिया व निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें