बाबा के पासवर्ड से खुले गंदे चैट, छात्राओं से चैतन्यानंद बोला- ‘दुबई के शेख को सेक्स पार्टनर चाहिए… तुम्हारी दोस्त है?’

Chaitanyananda Saraswati Case : चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ आए नए खुलासे से उनके काले कारनामे सामने आ गए हैं। दिल्ली के वसंत कुंज में श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार चैतन्यानंद की मोबाइल चैट से चौंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आए हैं। मोबाइल से प्राप्त चैट में वह लड़कियों को गंदे और अश्लील मैसेज भेज रहा था, जिनमें वह उन्हें प्रलोभन देने का प्रयास कर रहा था।

चैतन्यानंद के मोबाइल से एक छात्रा को भेजा गया मैसेज

चैतन्यानंद सरस्वती – दुबई के एक शेख को सेक्स पार्टनर की जरूरत है। क्या तुम्हारी कोई अच्छी दोस्त है?

पीड़िता- कोई नहीं है।

चैतन्यानंद सरस्वती – ये कैसे संभव हो सकता है?

पीड़िता- मुझे नहीं पता।

चैतन्यानंद सरस्वती – कोई क्लासमेट या जूनियर?

पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि उसके मोबाइल में एयरहोस्टेस के साथ कई तस्वीरें मिली हैं, साथ ही उसकी चैट्स में लड़कियों को झांसा देकर फरेब करने की कोशिश भी देखी गई है। इसके अलावा, उसके दो महिला सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। डीसीपी दक्षिण पश्चिम जिला अमित गोयल का कहना है कि जांचकर्ता उससे सख्ती से पूछताछ कर रहे हैं क्योंकि वह सही जवाब नहीं दे रहा है और अपनी करतूतों का कोई पछतावा नहीं दिखा रहा है।

गौरतलब है कि बीते शनिवार देर रात पुलिस ने उसे आगरा के एक होटल में छिपे हुए पकड़ लिया था। जांच में पता चला है कि उसके खिलाफ और भी फर्जीवाड़े के साक्ष्य मौजूद हैं।

यह भी पढ़े : इरफान सोलंकी ने जेल से बाहर आते ही पत्नी को लगाया गले, 33 महीने बाद हुई रिहाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें