निदेशक मंडी परिषद ने किया सीतापुर का दौरा: नवीन मंडी स्थित गेहूँ क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

  • बैठक कर गेहूं खरीद का किया समीक्षा

सीतापुर। रबी विपणन वर्ष 2025-26 मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत शासन से नामित नोडल अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह सचिव कृषि, कृषि विपणन विदेश व्यापार एवं निदेशक मंडी परिषद द्वारा आज 06 अप्रैल 2025 सीतापुर नवीन मंडी स्थित गेहूँ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। गेहूँ खरीद की जानकारी ली गयी व अभिलेख चेक किए गये, मंडी में उपस्थित किसानों से वार्ता की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में उनके द्वारा क्रय एंजेसीवार क्रय केन्द्र पर खरीद, भुगतान, किसान पंजीयन सत्यापन, गेहूँ सम्प्रदान की समीक्षा की तथा गेहूँ खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए गये।

बैठक में उन्हें जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 17 मार्च 2025 से गेहूँ खरीद प्रारम्भ है। जनपद में सभी क्रय संस्थाओं के 170 क्रय केन्द्र खुले है। 05 अप्रेल 2025 तक 277 किसानों से 1363.35 मी.टन. गेहूँ खरीद हुयी है तथा 263.23 लाख किसानो को भुगतान पी०एफ०एम०एस० प्रणाली के माध्यम कराया गया है। जनपद में 4663 किसानों द्वारा कृषक पंजीकरण कराया गया है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/जिला खरीद अधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उप निदेशक मंडी, सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी लखनऊ सम्भाग लखनऊ, उपजिलाधिकारी सदर, सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता सीतापुर, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ०, पी०सी०यू० एवं यू०पी०एस०एस० जनपद सीतापुर, तथा सभी मंडी सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति सीतापुर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर