

#WATCH | Video shows multiple hits on the Mundrike and other terrorist camps in Pakistan and PoJK
— ANI (@ANI) May 7, 2025
Col. Sofiya Qureshi says, "No military installation was targeted, and till now there are no reports of civilian casualties in Pakistan." pic.twitter.com/zoESwND7XD
- रात 1:00 बजे: भारत की बड़ी कार्रवाई की जानकारी सामने आई.
- 1:15 बजे: मुजफ्फराबाद के पास जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं, बिजली गुल हो गई.
- इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने बयान जारी कर भारत को जवाब देने की बात कही.
- भारत ने आधिकारिक रूप से ऑपरेशन सिंदूर की पुष्टि की. जहां 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बात कही.
- 1:45 बजे: डॉन न्यूज रिपोर्ट में कहा गया कि ISPR के DG ले. जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद पर मिसाइलें दागीं.
- 4:13 बजे: रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस अभियान में थल, वायु और नौसेना तीनों शामिल थीं, हाई-प्रिसिशन वेपन सिस्टम्स का उपयोग हुआ.
- 4:32 बजे:अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाक NSA और ISI प्रमुख ले. जनरल असीम मलिक से भारत के हमले पर बात कही.
- 4:35 बजे: भारत की कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने कई फ्लाइट्स कैसिंल कर दी.
- 5:04 बजे: हमले के 9 ठिकानों में से 4 पाकिस्तान और 5 पीओके में थे. इनमें पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट शामिल हैं.
- 5:27 Aबजे:अमेरिका के विदेश मंत्री रुबियो ने कहा कि स्थिति पर करीबी नज़र है. अमेरिका को आशा है कि यह स्थिती जल्द ही शांत हो जाएगी.
- 5:45 बजे: इस एयरस्ट्राइक के बाद कतर एयरवेज ने कदम उठाते हुए पाकिस्तान की सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया.
- 6:00 बजे:पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में फिर से अपनी ओच्छी हरकत दिखाते हुए सीज़फायर उल्लंघन कर भींबर गली, पुंछ-राजौरी सेक्टर में तोपों से गोलाबारी की.
- 6:08 बजे: तीनों सेनाएं ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सभी भारतीय पायलट व फाइटर जेट्स सुरक्षित बेस लौटे.
- 6:14 बजे: हमले से डरे पाकिस्तान ने एयरस्पेस को पूरी तरह बंद कर दिया.