
शिवपुरी। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को शिवपुरी के टूरिस्ट विलेज होटल में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजनीति हमेशा विचारधारा की होती है, लेकिन सिंधिया ने पद के लालच में न सिर्फ कांग्रेस छोड़ी, बल्कि अपनी विचारधारा भी बदल ली।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया ने अपनी राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की थी और पार्टी ने उन्हें पद से लेकर सम्मान तक सबकुछ दिया, लेकिन उन्होंने स्वार्थवश पार्टी छोड़ दी।
उन्होंने सवाल उठाया — “जो अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की बात कहकर पार्टी छोड़ गए थे, अब उन्हीं शिक्षकों के लिए सड़कों पर क्यों नहीं उतर रहे?”
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह सहित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता में दिग्विजय सिंह के प्रमुख बयान –
1. कमलनाथ के सक्रिय राजनीति से दूर होने पर:
उन्होंने कहा — “लोकतंत्र में बदलाव जरूरी है, तभी लोकतंत्र सुरक्षित रहता है। कमलनाथ हताश या निराश नहीं हैं।”
2. एसआईआर (SIR) और आधार कार्ड विवाद पर:
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा — “एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट में अभी मामला विचाराधीन है। इसमें आधार कार्ड को शामिल करना कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है। हमारा केवल इतना कहना है कि वोटर लिस्ट पारदर्शी और बिना किसी छेड़छाड़ के तैयार की जाए।”
3. कांग्रेस नेतृत्व पर टिप्पणी:
उन्होंने कहा — “पार्टी में चर्चा के बाद एआईसीसी ने जो अध्यक्ष नियुक्त किया है, वह वर्तमान परिस्थिति में सर्वश्रेष्ठ है।”










