Digital WAR : फेक न्यूज पर कड़ा एक्शन, भारत ने X को दिए ये 8000 अकाउंट्स हटाने के निर्देश

नई दिल्ली. भारत सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है, जो युद्ध से भी बड़ा असर पैदा कर रहा है. Pahalgam terror attack के बाद पाकिस्तान की फेक न्यूज फैक्ट्री ने जो ज़हर Social media पर उड़ेला, उसे रोकने के लिए भारत ने अब Digital strike कर दी है. सरकार की तरफ से X (पूर्व में ट्विटर) को एक कार्यकारी आदेश दिया गया है. ये आदेश ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स के तहत जारी किया गया है. इसके तहत X को भारत में 8,000 से ज्यादा खातों को ब्लॉक करना होगा. अगर आदेश का पालन नहीं हुआ, तो भारत में X के लोकल कर्मचारियों पर जुर्माना ही नहीं, जेल तक की कार्रवाई हो सकती है. इस आदेश में अंतरराष्ट्रीय समाचार संस्थानों और बड़े X यूज़र्स के अकाउंट को भी ब्लॉक करने की मांग की गई है, अगर वे भारत के लिए खतरा बनते हैं.

क्यों उठाया भारत ने ये सख्त कदम? 

Government sources का कहना है कि जिन अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई है, वे केवल ट्वीट नहीं कर रहे थे, बल्कि भारत के खिलाफ सूचना युद्ध छेड़े हुए थे. ये अकाउंट्स भारत की सैन्य कार्रवाई को लेकर झूठ फैलाते थे. वे जानबूझकर हिंसा को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते थे. मकसद था देश के भीतर डर और भ्रम पैदा करना.

कश्मीर-पंजाब को बनाया निशाना

कुछ अकाउंट्स ने राजनीतिक एक्टिविज़्म की आड़ में लोगों को उकसाया. विशेषकर Kashmir and Punjab जैसे संवेदनशील इलाकों में लोगों को सड़कों पर उतरने और हिंसक प्रदर्शन करने के लिए भड़काया गया.

सीधी पाकिस्तान परस्ती

Many accounts Pakistan समर्थक एजेंडा चलाते पाए गए. इनका इरादा भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर दिखाना और देश के भीतर फूट डालना था. भारत विरोधी भावनाएं फैलाने के लिए सुनियोजित तरीके से कंटेंट तैयार किया जा रहा था.

सरकार की रणनीति साफ है

भारत अब सिर्फ सीमाओं पर नहीं, Digital front  पर भी दुश्मन को जवाब दे रहा है. ये कार्रवाई दिखाती है कि अब देश की सुरक्षा सिर्फ बम और बारूद से नहीं, डेटा और सूचना से भी तय होगी. अब जो भी भारत को डिजिटल ज़मीन पर चुनौती देगा, उसे कड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. ये डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक है–सटीक, तेज़ और चेतावनी भरी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें