ग्राम पंचायतों में डिजिटल क्रांति को नई गति, लखनऊ की दो ग्राम पंचायतों से आधार सेवाओं का शुभारंभ

Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप और पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में पंचायती राज विभाग प्रदेश की ग्राम पंचायतों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रभावी कदम उठा रहा है। इसी क्रम में गांव स्तर पर आधार सेवाओं की शुरुआत करते हुए एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल को धरातल पर उतारा गया है।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरोजनीनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत भटगनवां पांडेय तथा चिनहट ब्लॉक की सैरपुर ग्राम पंचायत में आधार सेवाएं सफलतापूर्वक प्रारंभ कर दी गई हैं। इन पंचायतों में अब तक 40 से अधिक ग्रामीणों को आधार से जुड़ी विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराई जा चुकी हैं, जिससे उन्हें सीधे गांव में ही सुविधा मिल रही है और शहरों की दौड़ से राहत मिली है।

यह पहल पंचायत स्तर पर नागरिक सेवाओं को सहज, पारदर्शी और सुलभ बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। विभागीय योजना के तहत पहले चरण में प्रदेश की 1000 ग्राम पंचायतों में आधार सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके बाद इसे चरणबद्ध तरीके से प्रदेश की सभी 57,694 ग्राम पंचायतों तक पहुंचाया जाएगा।

योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सहायकों का व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अब तक 800 से अधिक पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जबकि शेष का प्रशिक्षण कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर माननीय पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ग्राम स्तर पर आधार सेवाओं की शुरुआत ग्रामीणों के जीवन को आसान बनाएगी। यह पहल समय और संसाधनों की बचत के साथ-साथ पंचायतों को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

वहीं, पंचायती राज विभाग के निदेशक अमित कुमार सिंह ने कहा कि विभाग ग्राम पंचायतों को डिजिटल रूप से मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आधार सेवाओं की यह शुरुआत पंचायतों को नागरिक सेवा केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी और आने वाले समय में इसका लाभ प्रदेश के प्रत्येक गांव तक पहुंचेगा।

ग्राम पंचायत स्तर पर शुरू की गई यह पहल डिजिटल इंडिया और सशक्त पंचायत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक सफल और प्रेरणादायक कदम के रूप में देखी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें