डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को भेजा गया जेल, खत्म हुआ पांच दिन का सीबीआई रिमांड

चंडीगढ़ : आठ लाख रुपये के रिश्वतकांड में गिरफ्तार पंजाब के रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। पांच दिन की रिमांड पूरी होने के बाद अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सीबीआई ने बताया कि पूछताछ के दौरान भुल्लर जांच में सहयोग नहीं कर रहे और सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी।

इससे पहले, सोमवार को गिरफ्तार बिचौलिया कृष्णु शारदा को भी अदालत ने न्यायिक हिरासत में बुड़ैल जेल भेजा था। अदालत में पेशी के दौरान कृष्णु लंगड़ाता हुआ पहुंचा। उसके वकील ने बताया कि उसके पैर में चोट है और उसने मेडिकल जांच की मांग की, जिसे अदालत ने मंजूरी दे दी।

जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने रिमांड के दौरान भुल्लर और कृष्णु को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। पूछताछ में कृष्णु ने स्वीकार किया कि वह भुल्लर के निर्देश पर कई जिलों में लोगों के काम करवाने के बदले पैसे लेता रहा है। सीबीआई ने इस आधार पर एक सूची तैयार की है और जल्द ही संबंधित लोगों को जांच में शामिल कर सकती है।

सीबीआई जांच में खुलासा हुआ कि कृष्णु और उसकी पत्नी के बैंक खातों में दो साल में करीब 1.2 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। वह आर्म्स लाइसेंस, पुलिस पोस्टिंग, एफआईआर दर्ज और रद्द कराने जैसे कार्यों के लिए रिश्वत वसूलता था।
गौरतलब है कि सीबीआई ने 16 अक्तूबर को हरचरण सिंह भुल्लर और कृष्णु शारदा को मंडी गोबिंदगढ़ के कारोबारी आकाश बत्ता से आठ लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें