
पंडोह (मंडी)। चंडीगढ़–मनाली नेशनल हाईवे पर डीजल ठगी का एक मामला सामने आया है। थार गाड़ी में सवार तीन युवकों ने मंडी जिले के नगवाईं स्थित एक पेट्रोल पंप पर 3,510 रुपये का डीजल भरवाया और फर्जी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन दिखाकर मौके से फरार हो गए। हालांकि पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सतर्कता और पंडोह पुलिस चौकी की मुस्तैदी से एक आरोपी को पकड़ लिया गया, जबकि दो युवक अभी फरार हैं।
घटना मंगलवार शाम करीब पौने चार बजे की है। चंडीगढ़ की ओर से आई थार (नंबर HR 51 CU 6812) पेट्रोल पंप पर रुकी। डीजल भरवाने के बाद युवकों ने भुगतान का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाया और कुल्लू की ओर भाग निकले। शक होने पर पेट्रोल पंप कर्मचारी ने तुरंत मालिक को सूचना दी और बाइक से उनका पीछा किया। आगे जाकर आरोपियों ने कुल्लू की ओर जाने के बजाय यू-टर्न लेकर दोबारा चंडीगढ़ की दिशा पकड़ ली।
इसकी जानकारी औट थाना पुलिस को दी गई, जिसने नाका लगाया, लेकिन आरोपी नाका तोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने कैंची मोड़ के पास नाकाबंदी की। दूसरा नाका देखकर आरोपी दरिया वाले रास्ते की ओर मुड़ गए। इसी दौरान दो युवक अपने एक साथी को गाड़ी के पास छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार, थार वाहन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर है, जो फिलहाल उत्तर प्रदेश में बताया जा रहा है। फरार आरोपियों से भी संपर्क हो गया है और वे बार-बार मौके पर आने की बात कह रहे हैं। मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे प्रकरण की जांच जारी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़े – सीबीआई का बड़ा एक्शन : सीजीएसटी अधीक्षक अंकित अग्रवाल 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार














