
- बाजनगर ग्राम प्रधान द्वारा गलत सोशल आडिट के आरोप को दबाते हुये साधी चुप्पी
- गोण्डा मे बीडिओ रहते हरिश्चंद प्रजापति सहित पांच लोगों पर इकतीस लाख मनरेगा घोटाले का दर्ज हुआ था केस
पिसावां, सीतापुर। विकास खंड के सभागार मे डीडिओ हरिश्चंद प्रजापति की मौजूदगी मे गुरूवार को मनरेगा कार्यों का भौतिक सत्यापन होना था जिसमे सभी ग्राम सचिव व रोजगार सेवक मौजूद रहे इस दौरान कुछ मीडिया कर्मियों द्वारा जैसे ही फोटो ली गयी डीडिओ झल्लाते हुये बाहर जाने को कहा उन्होंने कहा मीटिंग मे आप लोगों का कोई काम नही है।
सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम मे बाजनगर प्रधान कान्ति ने डीडिओ से लिखित शिकायत करते हुये कहा कुछ माह पहले उनकी ग्राम पंचायत मे सोशल एडिट करने आये कर्मियों ने सादे कागज़ पर दस्तखत करने के साथ सुविधा शुल्क की मांग की हमारे द्वारा विरोध करने पर रिपोर्ट मे पटान हुये कच्चे चकमार्ग पर खड़ंजा लगा हुआ दिखा दिया जब कि उस मार्ग पर कभी खड़ंजा लगवाया ही नही गया इतना सुनते ही डीडिओ ने प्रधान को चुप करा दिया।
इसके आलावा फरीदपुर सहित कई गांवों की शिकायत पर डीडिओ ने ध्यान नही दिया मीटिंग मे शामिल कुछ लोगो ने दबी जुबान मे बताया होली के कुछ दिन शेष हैँ उसको लेकर खर्चा की चर्चा करने आये थे वहीं कुछ लोगों ने कहा गोण्डा मे बीडियो रहते इकतीस लाख के केस मे फसने की झुंझलाहट है। फिलहाल डीडिओ ने पूछे गये किसी सवाल का जवाब ना देते हुये चले गये।












