
छतरपुर मध्य प्रदेश : राजनगर तहसील के मऊ मसानिया गांव में एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया गया है कि एक महिला ने सांप के बच्चों को जन्म दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, इन कथित ‘सांपों’ की लंबाई करीब 7-8 इंच बताई जा रही है। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और हर कोई दंग रह गया।
वीडियो में महिला डरी-सहमी नजर आती है और उसके पास सांप जैसे दिख रहे जीव दिखाई दे रहे हैं। यह दृश्य देखकर ग्रामीण हैरानी में पड़ गए और अफवाहें फैलने लगीं कि महिला ने असल में सांप जैसे जीवों को जन्म दिया है। हालांकि, मामले की सच्चाई तब सामने आई जब महिला को छतरपुर के जिला अस्पताल में ले जाया गया।
डॉक्टर ने खोली वायरल वीडियो की सच्चाई
जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर आलोक चौरसिया ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ कहा,
यह जैविक रूप से संभव नहीं है कि कोई इंसान सांप जैसे जीव को जन्म दे। वीडियो में जो दिख रहा है, वह ब्लड क्लॉट रक्त का थक्का है, न कि कोई सांप।
डॉ. चौरसिया ने बताया कि यह ब्लड क्लॉट महिलाओं में पीरियड्स के दौरान सामान्यतः बन सकता है, जब रक्त पूरी तरह से बाहर नहीं निकल पाता और जम जाता है। ऐसे थक्कों को देखने में अजीब शक्ल मिल सकती है, जिससे भ्रम पैदा हो जाता है।
अंधविश्वास को न दें हवा, डॉक्टर की अपील
डॉक्टर ने ग्रामीणों और सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील की है कि ऐसे वीडियो को बिना पुष्टि किए शेयर न करें और अंधविश्वास को बढ़ावा न दें। उन्होंने कहा कि गांवों में आज भी विज्ञान की समझ की कमी के चलते इस तरह की भ्रांतियां आसानी से सच मान ली जाती हैं।
सांप को लेकर अब भी फैले हैं कई भ्रम
गांवों में सांप को लेकर आज भी कई तरह के अंधविश्वास फैले हैं। सांप के काटने पर झाड़-फूंक का सहारा लिया जाता है, जबकि डॉक्टरों का कहना है कि सर्पदंश का इलाज संभव है, बशर्ते मरीज को समय पर चिकित्सा मिल जाए।
खंडवा में मिला बेहद जहरीला सफेद सांप
इसी बीच मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक दुर्लभ सफेद सांप मिलने की खबर ने लोगों का ध्यान खींचा है। केवल 9 इंच लंबा यह सांप बेहद जहरीला बताया जा रहा है। वन विभाग की टीम ने इसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। विशेषज्ञों के अनुसार, इसका विष इतना घातक है कि इसके काटने पर व्यक्ति को बचाना बेहद मुश्किल हो सकता है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प
बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण