क्या चौथी लहर, यूपी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, ताजा आकड़े डराने वाले है

लखनऊ : यूपी में कोरोना का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है. पिछले चार दिनों से यह सिलसिला तेज हुआ है. शुक्रवार सुबह 16 नए केस मिले. गुरुवार को 24 घंटे में 1 लाख 11 हजार से अधिक टेस्ट किए गए थे. इसमें 90 केस मिले थे जिसमें 35 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए थे.

यूपी में देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 95 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश गए हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे थे.

राज्य में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं सोमवार को 293 एक्टिव केस रहे. अब फिर से एक्टिव केस बढ़कर 362 हो गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार किए गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दे दिए गए हैं.

ऐसे बढ़ रहा ग्राफ

  • 11 अप्रैल को 14 केस
  • 12 अप्रैल को 37 केस
  • 13 अप्रैल को 55 केस
  • 14 अप्रैल को 90 केस

अमरोहा में कोरोना का नया केस फिर मिला
अमरोहा में कोरोना संक्रमित महिला के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. डीएम वीके त्रिपाठी ने सभी जनपदवासियों से सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की है. साथ ही डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सतपाल सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल को भी जांच में एक व्यक्ति संक्रमित निकला था. उसे होम आइसोलेट कर दिया गया है. जिले में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर दो हो गई है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें