

तेज प्रताप ने खबरों को बताया अफवाह
हालांकि, बाद में तेज प्रताप ने यह पोस्ट डिलीट कर दी. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक कर मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मेरे परिवारवालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मं अपने शुभचिंतकों और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.” उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने आरोप लगाया कि वे बिहार चुनाव की वजह से इसे झूठा बता रहे हैं.बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव और तेज प्रताप यादव की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसके बाद उनका नाम एक-दूसरे के साथ जोड़ा जा रहा है, खासकर सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में… हालांकि इस रिश्ते की कभी किसी आधिकारिक या सार्वजनिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. तेज प्रताप यादव ने भी अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया है.आपके अकाउंट से एक फोटो पोस्ट हुई, लेकिन उससे पहले मीडिया में सिंदूर और करवा चौथ वाली फोटो कहाँ से आई?
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) May 24, 2025
क्या अनुष्का भाभी जी के मीडिया में फ़ोटो लीक करने से आपने ख़ुद पोस्ट कर दिया?
और अब लालू और तेजस्वी के दबाव के कारण बिहार चुनाव तक इसे झूठा बता रहे? pic.twitter.com/YOKAKmrxqX
It looks like Teju Bhaiya has already married Anushka Yadav.
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) May 24, 2025
The recent pics of her in sindoor doing Karwa chauth with @TejYadav14 is doing rounds on internet
Why Lalu Family didn't allow or admit the marriage of #TejPratapYadav with Anushka , with whom he is in live in… pic.twitter.com/PZoEfbu4aI
कौन हैं अनुष्का यादव?
अनुष्का यादव के बारे में सार्वजनिक जानकारी बहुत सीमित है. वह राजनीतिक या फ़िल्मी दुनिया से नहीं जुड़ी हैं, लेकिन अफवाहों के अनुसार वे तेज प्रताप यादव के साथ करीब 12 वर्षों तक निजी रिश्ते में थीं. उनका नाम तेज प्रताप की निजी जिंदगी और प्रेम संबंधों के संदर्भ में ही सामने आता है, किसी सार्वजनिक मंच या पेशेवर पहचान के साथ नहीं. कहा जाता है कि तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव कॉलेज के समय से एक-दूसरे को जानते थे और एक-दूसरे के बेहद करीब थे. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार तेज प्रताप इस रिश्ते को शादी तक ले जाना चाहते थे, लेकिन परिवार की मंजूरी नहीं मिल सकी. लालू यादव और राबड़ी देवी ने शायद इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, जिसके चलते यह आगे नहीं बढ़ सका.,फिर ऐश्वर्या राय से शादी क्यों की?
तेज प्रताप यादव ने 2018 में ऐश्वर्या राय से शादी की, जो कि बिहार के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं. ऐश्वर्या का परिवार राजनीतिक रूप से बहुत मजबूत माना जाता है और उनका संबंध बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय से भी है. ऐश्वर्या से शादी के कई कारण हो सकते हैं.- राजनीतिक गठबंधन: लालू यादव का परिवार हमेशा से राजनीतिक रणनीतियों में माहिर रहा है. ऐश्वर्या राय से विवाह को राजनीतिक समीकरणों को मजबूत करने की एक कोशिश माना गया.
- परिवार का दबाव: कुछ रिपोर्टों के अनुसार, तेज प्रताप इस शादी से संतुष्ट नहीं थे, लेकिन पारिवारिक और सामाजिक दबाव में उन्होंने यह रिश्ता स्वीकार किया.
- पारिवारिक छवि और सम्मान: यादव परिवार का सामाजिक स्तर और परंपरा भी इस फैसले में भूमिका निभा सकती है, जहां व्यक्तिगत प्रेम संबंधों से ज्यादा खानदानी रिश्तों को तवज्जो दी जाती है.