Dial 112 जलकर राख, पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान

भास्कर ब्यूरो

मुरादाबाद। शुक्रवार को थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के मंडी समिति पर खड़ी डायल 112 स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनट में कार आग का गोला बन गई। कार में अचानक आग लगी देख आसपास भीड़ जमा हो गई।डायल 112 में आग लगते देख आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। आग की सूचना पाकर तत्काल फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया है।

बताया जा रहा है कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर आग पर काबू नहीं पाती तो कार के डीजल टैंक में आग भी लग सकती थी जिससे एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। दमकल कर्मियों ने कुछ ही मिनट में आग पर काबू कर लिया था। इंस्पेक्टर ठाकुरद्वारा विवेक शर्मा ने बताया कि डायल 112 स्कॉर्पियो में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें