
धौलपुर : पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिला कलक्ट्रेट को बम से उडाने की धमकी मिली है। जिला कलेक्टर के मेल आईडी पर मिली धमकी के बाद में एहतियातन कलक्ट्रेट को खाली कराया गया है। उधर,धमकी के बाद में पुलिस ने पूरे इलाके को सुरक्षा की दृष्टि से सेनिटाइज करा बम एवं डॉग स्क्वाड को बुलाया है। पुलिस और प्रशासन द्वारा हालात पर नजर रखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जिला कलेक्टर के मेल आईडी पर कलक्ट्रेट को बम से उडाने का धमकी भरा मेल आया। इसके बाद में प्रशासन एवं पुलिस के हलकों में हडकंप मच गया। सुबह कलेक्टर श्रीनिधि बी टी कोर्ट डे के चलते अदालत गए थे। एसपी विकास सांगवान ने पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ खुद मोर्चा संभाला। इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया और पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा लिया गया। इसके साथ ही कलक्ट्रेट परिसर में ही स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय,सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय,अटल सेवा केन्द्र,आईटी केन्द्र एवं उप जिला कलक्टर कार्यालयों को भी तुरंत खाली कराया गया।
एसपी विकास सांगवान ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढे दस बजे डीएम के मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया था। धमकी भरे ई-मेल में दोपहर 12 बजे के बाद कभी भी कलक्ट्रेट को बम से उडाने की धमकी दी गई है। धमकी भरे मेल के बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भरतपुर से एक डॉग स्क्वायड टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। एसपी सांगवान ने बताया कि कलेक्ट्रेट में डीएम की आधिकारिक ई-मेल पर धमकी भारी ईमेल आया है, जो रमेश के नाम से दिया गया है। पुलिस की टीम मेल को लेकर भी जांच कर रही है।















