धीरेंद्र शास्त्री बोले- हिंदुओं सेना को पैसा दान करो…पाकिस्तान उड़ाने के काम आएगा

हरियाणा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की पदयात्रा के दूसरे दिन अनेक कार्यक्रम हुए

फरीदाबाद। बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का आज हरियाणा में दूसरा दिन था। यात्रा सुबह 8 बजे से फरीदाबाद के दशहरा ग्राउंड से शुरू हुई। इस दौरान उनके साथ कथावाचक अनिरुद्धाचार्य भी मौजूद रहे। उन्होंने भगवा ध्वज फहराकर सनातन के जयकारे लगाए।

इसके बाद 1 नंबर मार्केट में जलपान के बाद अनिरुद्धाचार्य चले गए। यात्रा के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर एक युवक धीरेंद्र शास्त्री की ओर बढ़ने लगा। उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा। इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने उसे अपने पास बुलाया। उसने बाबा को बताया कि वह भक्त है। इसके बाद युवक को छोड़ दिया गया।
आज पदयात्रा सोहना-बल्लभगढ़ रोड, सोहना टी-पॉइंट, बल्लभगढ़ होते हुए अनाज मंडी पहुंची।
वहां भोजन के बाद यात्रा एनएच-19 मार्ग से एलसन चौक और जेसीबी चौक होते हुए 15 किलोमीटर का चलकर यात्रा सीकरी गांव पहुंची। यहां शगुन गार्डन में यात्रा के रात्रि ठहराव का कार्यक्रम था।

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सुबह 7 बजे से दशहरा ग्राउंड एनआईटी से हार्डवेयर चौक, सोहना टी पॉइंट होते हुए बल्लभगढ़ दशहरा ग्राउंड तक का रास्ता आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद रहा।

यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- हिंदुओं भारतीय सेना को पैसा दान करो, जिससे ज्यादा से ज्यादा गोला बारूद आ सके और पाकिस्तान को उड़ाया जा सके। देश मे क्रांति होने वाली है। धर्म विरोधी ताकतें देश को बर्बाद करती हैं।
यात्रा की शुरुआत में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने भगवा ध्वज फहराया।
सुरक्षा घेरा तोड़कर युवक (नीली टीशर्ट में) घुस गया। उसे धीरेंद्र शास्त्री ने बुला लिया।
पदयात्रा में स्थानक के दौरान लोग कीर्तन कर नाचते गाते रहे।
पदयात्रा जब भोजन के लिए रुकी, तब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और धीरेंद्र शास्त्री आपस में ठहाके लगाते नजर आए।
1 नंबर मार्केट रोड पर यात्रा में डीजे की धुन पर महिलाएं डांस करती दिखीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें