हिंदुओं में हिंदुत्व की भावना को जगाने के लिए पदयात्रा पर निकले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। मंगलवार को हिंदू एकता यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश के हिंदुओं को लेकर कहा कि सभी हिंदू सड़कों पर निकलें। वह बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हैं।
मंगलवार को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा का 6वां दिन है। यह यात्रा झांसी के मऊरानीपुर से चलकर घुघसी गांव तक जाएगी। धीरेंद्र शास्त्री की इस यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने संभल हिंसा और बांग्लादेश के हिंदुओं की स्थिति पर बातचीत की। उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में हिंदू दिन-रात कठोरता के साथ जी रहे हैं। रिस्क लेकर जी रहे हैं। हम 100 करोड़ हिंदुओं की इसी चिंता के कारण सड़कों पर गांव-गांव, गली-गली में बैठकर पिछड़ों और बिछड़ों से चर्चा कर रहे हैं। हम बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हैं। तुम सड़कों पर आ जाओ।”
उन्होंने कहा, “बांग्लादेश के हिंदू अगर कायर होंगे तो उन्हें नहीं छुड़वा पाएंगे। अगर आपके जरिये हमारी बात बांग्लादेश के हिन्दुओं तक पहुंचे तो जैसी यहां पदयात्रा हो रही, तुम भी सड़कों पर उतर जाओ। एक आवाज में अपनी संस्कृति के रक्षक को बचा लो। उनको बाहर निकलवाओ। नहीं तो एक-एक कर तुम्हारे मंदिर मस्जिद में तब्दील हो जाएंगे। तुम्हारी बहन-बेटियां या तो कन्वर्ट हो जाएंगी या फिर वो मारी जाएंगी। इसलिए भारत के हिंदू भी समझो। हम अपने लिए नहीं मर रहे हैं।”
इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने देश के हिंदुओं से सड़कों पर निकलने की अपील कर डाली। उन्होंने कहा, “भारत के हिंदुओं भी समझो। हम अपने लिए नहीं मर रहे हैं। वरना एक-एक कर तुम्हारे मंदिर, मस्जिद में तब्दील हो जाएंगे।”