धर्मेंद्र की अस्थियां लेने पवन हंस श्मशान पहुंचे उनके पौत्र करण देओल

Mumbai : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की मंगलवार को अस्थियां लेने उनके पौत्र और सनी देओल के बेटे अभिनेता करण देओल पवन हंस श्मशान पहुंचे।

रिपोर्ट के अनुसार करण देओल को लाल कपड़े में लिपटा अस्थि कलश हाथ में लेकर कार में बैठे देखा गया। दादा के निधन का गहरा दुख उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था।

उल्लेखनीय है कि 89 वर्ष की आयु में सोमवार को अभिनेता धर्मेंद्र इस दुनिया से रुख़सत हो गए। मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर भारतीय फिल्म जगत के इस ‘ही-मैन’ का अंतिम संस्कार किया गया था। फिल्म उद्योग से जुड़े अनेक सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे और भावुक माहौल में अपने प्रिय कलाकार को श्रद्धांजलि दी।

धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज जारी था। कई दिनों तक भर्ती रहने के बाद 12 नवंबर को उन्हें छुट्टी मिल गई थी। इसके बाद जुहू स्थित उनके आवास पर डॉक्टरों और चार नर्सों की टीम की देखरेख में एक विशेष आईसीयू वॉर्ड बनाकर उपचार जारी रखा गया। फैंस लगातार उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे थे, लेकिन 24 नवंबर को यह खबर सामने आई कि अभिनेता अब हमारे बीच नहीं रहे। धर्मेंद्र के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें