
हरिद्वार : दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार सुबह हरिद्वार में गंगा नदी में विधि-विधान के साथ विसर्जित कर दी गईं। अंतिम संस्कार के बाद उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल परिवारजनों के साथ परंपरागत पूजा-अर्चना कर गंगा में अस्थियां प्रवाहित की।
अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम पूरी तरह गोपनीय रखा गया, मीडिया से दूरी बनाए रखी गई और मौके पर मौजूद लोगों को भी जानकारी साझा न करने के निर्देश दिए गए थे। धार्मिक कर्मकांड श्रवणनाथ नगर स्थित एक निजी होटल के पीछे घाट पर सुबह सात बजे संपन्न हुआ।
पूजा संपन्न होने के बाद देओल परिवार शांतिपूर्वक हरिद्वार से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। घाट से होटल और एयरपोर्ट तक की पूरी गतिविधि सुरक्षा और गोपनीयता के बीच पूरी की गई।
धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ
हिंदी सिनेमा के इस दिग्गज कलाकार का 24 नवंबर को मुंबई में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से फिल्म जगत और प्रशंसकों में गहरा शोक छा गया। सनी और बॉबी देओल लगातार पिता की अंतिम रस्मों में शामिल रहे, और हरिद्वार में संपन्न यह कर्मकांड परिवार के लिए बेहद भावुक क्षण था।















