धर्मशाला : फ्यूज लगाते हुए बिजली बोर्ड के लाइनमैन की मौत

कांगड़ा जिला के इंदौरा में एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। कांगड़ा के गोलवां निवासी बिजली कर्मी अजय कुमार विद्युत उपमंडल गंगथ के बेहलपुर गांव में बिजली के खंभे पर चढ़कर फ्यूज लगा रहा था। इस दौरान उसे करंट लग गया और वह बिजली के पोल पर ही लटक गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बिजली कर्मियों को इसकी सूचना दी। तब जाकर अजय कुमार को नीचे उतारा गया और उपचार के लिए सिविल अस्पताल इंदौरा ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

अजय कुमार की करंट से मौत के बाद उसके गांव गोलवां में शोक की लहर दौड़ गई है। अजय कुमार सात साल पहले ही बिजली बोर्ड में भर्ती हुआ था। अभी लाइनमैन के तौर पर सेवारत था। वह अपने पीछे पत्नी और 6 महीने के बेटे को छोड़ गया है। उसके पिता भी बिजली बोर्ड से रिटायर हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु