
Mumbai : बॉलीवुड अभिनेता धनुष और अभिनेत्री कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की है। रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म की पकड़ दर्शकों पर स्पष्ट नजर आई और तीसरे दिन तक यह बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है। वहीं, विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म ‘गुस्ताख दिल’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन इस फिल्म को कृति और धनुष की फिल्म के मुकाबले दर्शकों से उतनी प्रतिक्रिया नहीं मिली। बॉक्स ऑफिस पर स्पष्ट हो गया है कि ‘तेरे इश्क में’ इस सप्ताह के साप्ताहिक मुकाबले में सबसे आगे है।

‘तेरे इश्क में’ का बॉक्स ऑफिस
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के तीसरे दिन 18.75 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की है। पहले दिन 16 करोड़ और दूसरे दिन 17 करोड़ के साथ फिल्म का कुल कारोबार अब 51.75 करोड़ रुपये पहुंच गया है। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ के बाद यह उनकी और धनुष की तीसरी फिल्म है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है।

‘गुस्ताख इश्क’ का बॉक्स ऑफिस
वहीं विजय और फातिमा की फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। इसे कृति और धनुष की ‘तेरे इश्क में’ के साथ रिलीज किया गया, जो इस फिल्म के लिए नुकसानदेह साबित हुआ। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गुस्ताख इश्क’ ने पहले दिन 50 लाख रुपये, दूसरे दिन 45 लाख रुपये और तीसरे दिन 21 लाख रुपये की कमाई की। इस तरह तीन दिनों में फिल्म का कुल कारोबार 1.16 करोड़ रुपये तक पहुंचा है।
यह भी पढ़े : विमान ईंधन की कीमत 5.4 फीसदी बढ़ी, नई दरें लागू












