
Mumbai : अभिनेत्री कृति सेनन की सफल फिल्मों में अब एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘तेरे इश्क में’ रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रही है। कृति और धनुष की फ्रेश जोड़ी को खूब सराहना मिल रही है और दोनों की ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन मामूली गिरावट जरूर देखने को मिली, लेकिन वैश्विक स्तर पर फिल्म लगातार मजबूत कमाई कर रही है।
छठे दिन की कमाई
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के छठे दिन 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसमें हिंदी बेल्ट से लगभग 6.4 करोड़ और तमिल वर्जन से 35 लाख रुपये शामिल हैं। कार्यदिवस होने के बावजूद गिरावट बहुत कम रही, जिससे साफ है कि फिल्म की गति अभी भी बरकरार है। भारत में ‘तेरे इश्क में’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर 79.75 करोड़ रुपये हो चुका है।
दुनियाभर में 100 करोड़ क्लब में शामिल
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन किया है और करीब 8 करोड़ रुपये की विदेशी कमाई के साथ पहले हफ्ते में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सिर्फ भारत में ही 6 दिनों में फिल्म ने लगभग 79.75 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। यह धनुष के करियर की पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है जिसने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। अब फिल्म की नजर भारत में भी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने पर है, जिसकी उम्मीद जल्द ही पूरी होती दिख रही है।















