
लखनऊ : साइबर अपराध से पीड़ित लोगों को शीघ्र मदद दिलाने के लिए थाने में साइबर क्राइम डेस्क पर प्रशिक्षित पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। साइबर कमांडों से इन सभी को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। डीजीपी ने इस सम्बन्ध में सभी कप्तानों व आईजी रेंज को निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि थानों पर तैनात साइबर क्राइम हेल्प डेस्क पर प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए।
डीजीपी ने कुछ समय पहले साइबर क्राइम की रोकथाम और पीड़ितों की मदद के लिए लखनऊ में हेल्पलाइन नम्बर 1930 का नया कार्यालय भी खोला था। इसमें 50 लाइनें बढ़ाई गई। हर जिले में साइबर थाना भी खोले गए हैं।
हर थाने में साइबर क्राइम हेल्प डेस्क भी खोली गई है। इस डेस्क पर अभी थाना प्रभारी अपने स्तर से ही दो पुलिसकर्मियों की तैनात कर देते थे। कई बार शिकायत मिली कि इन डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों को साइबर क्राइम के बारे में ज्यादा जानकारी ही नहीं है। तुरन्त बैंक खाता फ्रीज कराना, कहां पत्राचार किया जाए। ऐसी कई जानकारियां उनके पास नहीं रहती थी। इसलिए ही डीजीपी ने नई पहल करते हुए थानों में बनी इन डेस्क पर भी प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय
जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव