डीजीपी गौरव यादव ने बढ़ाई पंजाब की सुरक्षा, 57 अतिरिक्त पुलिस कंपनियां तैनात

अमृतसर। पाकिस्तान की सीमा पार से लगातार नशा और हथियारों की खेप के बीच पंजाब पुलिस के महानिदेशक डीजीपी गौरव यादव सोमवार को अमृतसर पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर मौजूदा हालात और तस्करों पर नियंत्रण के उपायों पर चर्चा की।

डीजीपी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI पंजाब में माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगी हुई है। राज्य की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और 57 अतिरिक्त पुलिस कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके साथ ही त्योहारों के मौसम को देखते हुए 7 BSF कंपनियों को बुलाया गया है, ताकि हर बॉर्डर जिले में 1-1 कंपनी तैनात की जा सके।

पाकिस्तान की हरकतों पर कड़ा रुख
डीजीपी ने बताया कि पाकिस्तान अब नशे के साथ छोटे हथियार भी भेज रहा है। सितंबर महीने में पंजाब में 78 हथियार पाकिस्तान से आए और सभी रिकवर किए गए। इनमें से 27 पिस्टल फिरोजपुर, 21 फाजिल्का और 29 पिस्टल अमृतसर से बरामद हुई। इसके अलावा बाढ़ के बाद से बॉर्डर पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। पठानकोट एरिया में घुसपैठ के संभावित पॉइंट्स की भी पहचान की गई और सुरक्षा बढ़ाई गई।

फिरौती और आतंकवाद के मामलों पर निगरानी
डीजीपी ने राज्य में बढ़ रहे फिरौती के मामलों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामलों को हल कर लिया गया है और आम जनता से अपील की कि अगर किसी को फिरौती कॉल आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पंजाब पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में है। इसी प्रयास का नतीजा रहा कि यूएई से बब्बर खालसा का आतंकवादी पिंदी भारत लाया जा सका।

आतंकी माड्यूल को किया ध्वस्त
डीजीपी ने बताया कि पिछले समय में कई आतंकी माड्यूल को ध्वस्त किया गया। सितंबर 2024 से अब तक 88 टेरर माड्यूल तोड़े जा चुके हैं, जिनमें से अधिकांश आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

नशा विरुद्ध अभियान की रिपोर्ट
1 मार्च 2025 से अब तक नशा विरुद्ध अभियान के तहत 20,414 केस दर्ज किए गए और 31,177 लोग गिरफ्तार किए गए। इसी दौरान पुलिस ने 1,342 किलो हेरोइन जब्त की है।

इस बैठक में डीजीपी के साथ AGTF हेड प्रमोद बान, काउंटर इंटेलिजेंस प्रमुख अमित प्रसाद, अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और बॉर्डर एरिया के SSP मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें