
IndiGo Airlines : DGCA ने इंडिगो संकट की निगरानी में लगे चार फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टरों को उनकी लापरवाही और जांच में दोष पाए जाने के कारण नौकरी से हटा दिया है। ये अधिकारी एयरलाइन की सुरक्षा और संचालन की निगरानी कर रहे थे। इस कदम का उद्देश्य सुरक्षा मानकों को मजबूत करना और जांच में हुई खामियों को दूर करना है।
वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरपोर्ट पर यात्रियों को हुई असुविधा, उड़ान रुकावट, और उस पर सरकार व DGCA की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने यह भी पूछा कि यात्रियों की सहायता के लिए क्या कदम उठाए गए, और मुआवजा व जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के क्या प्रावधान हैं।
इसके अतिरिक्त, कोर्ट ने हवाई टिकटों की कीमतों में भारी वृद्धि पर भी चिंता जाहिर की। पहले ₹5,000 में मिलने वाले टिकट अब ₹30,000-35,000 तक पहुंच गए हैं, जिससे आम यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। ASG चेतन शर्मा ने बताया कि यह पहली बार है जब सरकार ने एयरलाइन की किराए की सीमा तय करने के लिए कदम उठाए हैं, जो एक सख्त नियामकीय निर्णय है।
यह भी पढ़े : SIR के अंतिम दिन खुद ममता बनर्जी ने भरा एसआईआर फॉर्म, भाजपा बोली- ‘वो कह रही थीं नहीं भरेंगी… बंगाल को भ्रमित कर रहीं’















