
लखनऊ। गाजियाबाद जिले में एक साथ दो विभागों में नौकरी करने के मामले में कार्रवाई सख़्त है। यह मामला महानिदेशक होमगार्ड्स विजय कुमार मौर्य के संज्ञान में आने के बाद मुख्यालय से जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। दैनिक भास्कर को जानकारी देते हुए महानिदेशक होमगार्ड्स ने बताया कि की ख़बरों के माध्यम से संज्ञान में आया है। कि उर्मिला राय W/O राकेश राय बाल विकास पुष्टाहार विभाग और होमगार्ड्स दोनों में नौकरी कर रही हैं। और दोनों जगह नौकरी से संबंधित सफ़थपत्र भी दिए गए हैं। सभी तथ्यों पर जांच की जाएगी और जीरो टॉलरेंस की नीति को ध्यान में रखते हुए, दोषी है तो कार्रवाई के साथ रिकवरी भी की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक उर्मिला राय के पति राकेश राय गाजियाबाद में होमगार्ड्स कंपनी कमांडर के पद पर कार्यरत हैं। और उन्होंने विभाग से साठगांठ कर अपने परिवार और रिश्तेदारों को भी होमगार्ड्स विभाग में नौकरी दिलाई है। राकेश राय को 2019 में शिक़ायत पर कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन होने के चलते होमगार्ड्स विभाग से अलग कर दिया गया था।
इस पूरे मामले से दोनों विभागों में मचा हुआ है हड़कंप

गाजियाबाद जनपद का भ्रष्टाचार से जुड़ा एक मामला सामने आया था। इस मामला में सहारनपुर के रहने वाले अनिल कुमार पिता राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर उर्मिला राय पत्नी राकेश कुमार राय के विषय में शिकायत की थी। जिसमें लिखा कि होमगार्ड्स सहायक कंपनी कमांडर के पद और आंबेडकर नगर घुकना आंगनबाड़ी केंद्र से कार्यकत्री के पद का मानदेय एक साथ लिया जा रहा है। और उर्मिला राय ने सफ़थपत्र पत्र के माध्यम से दोनों विभागों में नौकरी से त्यागपत्र और वेतन भुगतान न लेने की बात कही गई थी। और अधिकारियों ने भी जांच रिपोर्ट लगाई लेकिन शिक़ायत कर्ता ने इस मामले में अधिकारियों की जांच रिपोर्ट से असंतुष्टता दिखाई थी। जिसके बाद इस मामले से दोनों विभागों में हड़कंप मचा हुआ है।