जालौन पंचनद संगम पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

जालौन : मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर जनपद जालौन स्थित पांच नदियों के संगम स्थल पंचनद पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 14 एवं 15 जनवरी को मनाए गए मकर संक्रांति पर्व के दौरान, विशेष रूप से 15 जनवरी को, संक्रांति स्नान एवं दान के धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए दूर-दराज के क्षेत्रों से श्रद्धालु पंचनद संगम पहुंचे। श्रद्धालुओं ने प्रातःकाल से ही संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने संगम क्षेत्र में स्थित मंदिरों में विराजमान देवी-देवताओं एवं श्री बाबा साहब महाराज के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से साधु-संतों को दान-दक्षिणा भेंट की। पूरे संगम क्षेत्र में धार्मिक उल्लास, भक्ति और श्रद्धा का वातावरण बना रहा। हर-हर गंगे के जयघोष से क्षेत्र गूंज उठा।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस बल को पूरी सतर्कता के साथ तैनात किया गया था।

इस अवसर पर रामपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र, जगम्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पंकज कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक शिवश्याम पांडे और उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस की मुस्तैदी के कारण पूरे स्नान पर्व के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनी रही। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और मकर संक्रांति का पर्व शांतिपूर्ण एवं श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें