सिद्धार्थनगर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार, चार की मौत-दो गंभीर

सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर के छह श्रद्धालु बाबा धाम से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी कुशीनगर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे सिद्धार्थनगर जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय के रहने वाले थे और झारखंड स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम से दर्शन कर रविवार को लौट रहे थे। दोपहर करीब दो बजे, जब उनकी कार कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगही कुटी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची, तभी वह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से भीषण रूप से टकरा गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार कानूनगो रामकरन गुप्ता, एडीओ पंचायत सुजीत कुमार जायसवाल, शिक्षक कैलाश मणि, तथा व्यापारी मनोज कुमार शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य दो राजेश शर्मा, प्रशांत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान होने के बाद जैसे ही सूचना सिद्धार्थनगर पहुंची, पूरे जिले में कोहराम मच गया। चारों मृतक अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिष्ठित और सामाजिक रूप से सक्रिय माने जाते थे। अचानक हुई इस हृदयविदारक दुर्घटना ने पूरे जनपद को गहरे शोक में डुबो दिया है।

कुशीनगर पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:

IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/

ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत