खाटू श्याम महोत्सव में बाबा चित्र विचित्र बिहारी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। नगर के रामवाड़ा स्थित रामलीला मैदान में 10वे खाटू श्याम महोत्सव में मथुरा से आए बाबा चित्र विचित्र बिहारी दास महाराज के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु भजन सुनने के लिए पंडाल में श्रद्धालुओं की भाई भीड़ रही बता दें कि गोवर्धन सेवा समिति द्वारा 29 अप्रैल से 7 मई तक रामलीला ग्राउंड रामबाड़ा में श्री राम कथा का आयोजन आयोजन देवकीनंदन महाराज द्वारा बड़े सुंदर ढंग से किया गया। 7 मई को कथा समाप्त होने के बाद समिति के सदस्यों ने खाटू श्याम के दसवें महोत्सव पर मथुरा से बाबा चित्र विचित्र बिहारी दास जी महाराज को आमंत्रित किया महोत्सव में उन्होंने तेरी सावली सूरत पर दिल दीवाना हो गया, मेरे सिर रख दो हाथ व राधा कृष्ण के भजन व खाटू श्याम नरेश के भजन गाकर लोगों का मन मोह लिया । भजन सुनकर लोगों पर रुका नहीं गया और अपने स्थान पर जमकर झूमे चारों तरफ पंडाल में बांके बिहारी लाल व खाटू श्याम नरेश के जयकारे लगते रहे समिति के सदस्यों ने बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए दरबार बनाया इसमें छप्पन भोग के साथ हवन आहुति देने के लिए प्रबंध किए हुआ था । इस श्रद्धालुओं खाटू श्याम नरेश के दर्शन के लिये भारी भीड़ दिखी समिति के सदस्यों ने बाबा खाटू श्याम के दर्शन बाद प्रसाद वितरण किया। इस दौरान खाटू श्याम के दरबार को देखकर लोग गदगद हो गए और हारे का सहारा श्याम हमारा जैसे नारे से पंडाल गूंज उठा विधि विधान से रामकथा के बाद बाबा खाटू श्याम नरेश का दसवां महोत्सव संपन्न हुआ। इस दौरान अध्यक्ष हरिओम पंसारी, सचिव सजल गर्ग ,नवनीत सिंघल,तरुण गर्ग गेसुपुर वाले ,सौरव गर्ग पंसारी, दीपक जैन दिल्ली वाले ,तरुण गर्ग बर्तन वाले,सचिन गर्ग,मोनू वर्मा रामप्रकाश बंसल,टीटू वर्मा,मनोज गर्ग ,पंडित राकेश शर्मा, कमल किशोर गुप्ता का महोत्सव में विशेष सहयोग रहा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi