अवैध निर्माणाधीन जगह पर विकास प्राधिकरण ने चलाया पीला पंजा

टीवी हॉस्पिटल परिसर में निर्माणाधीन कॉलोनी की सड़क का एमवीडीए ने किया ध्वस्तीकरण

हॉस्पिटल सचिव बोले, रोगियों के सुविधार्थ हो रहा विस्तारीकरण

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन। स्थानीय टीवी हॉस्पिटल में विकसित की जा रही आवासीय कॉलोनी के ध्वस्तीकरण के लिए सोमवार को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम पहुंची। जहां कॉलोनी में विकसित हो रही सड़क को तोड़ने की कार्यवाही की। प्राधिकरण के अवर अभियंता एसडी पालीवाल ने बताया कि टीवी हॉस्पिटल के पीछे स्थित परिसर में अवैध कॉलोनी निर्माण की सूचना मिली। जिस पर प्राधिकरण कार्यवाही करने पहुंचा है। वही प्राधिकरण की टीम बुलडोजर लेकर श्री बृज सेवा समिति टीवी सैनिटोरियम ट्रस्ट द्वारा ही संचालित ब्रज हेल्थ केयर हॉस्पिटल के मार्ग से निर्माणाधीन परिसर में दाखिल हुई। क्योंकि अभी विकसित की जा रही कॉलोनी का रास्ता अलग से नहीं दिया गया है। टीवी हॉस्पिटल के सचिव राधा कृष्ण पाठक ने बताया कि यहां कॉलोनी निर्माण नहीं किया जा रहा है, बल्कि हॉस्पिटल का विस्तारीकरण योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। जिससे भविष्य में टीवी सैनिटोरियम द्वारा और अधिक रोगियों को सेवाएं और सुविधाएं प्रदान की जा सके। ऐसे में प्रश्न यह उठता है, कि चाहे यह कॉलोनी निर्माण हो रहा हो या फिर हॉस्पिटल के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है। दोनों ही परिस्थितियों में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण को इस विकास कार्य के बाबत अनुमति न लेकर गुमराह किया गया है। यही कारण है, कि प्राधिकरण की टीम यहां कार्रवाई करने पहुंची और निर्माणाधीन सड़क को उखाड़ फेंका। यहां गौरतलब है कि परिसर में प्लाटों के आकार की कई बाउंड्री हो रही है। जिन्हें प्राधिकरण द्वारा किन्ही कारणों से छोड़ दिया गया। केवल सड़क को तोड़कर अपनी कार्यवाही की इतिश्री कर ली। इस दौरान कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें