बिक्री घटी, फिर भी टॉप 10 में कायम रहीं भारत की ये 5 पॉपुलर कारें

नई दिल्ली: भारतीय कार बाजार में जुलाई 2025 के बिक्री आंकड़े सामने आ चुके हैं। इस महीने की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की सूची में कुछ ऐसी लोकप्रिय कारें भी शामिल हैं, जिनकी बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट देखने को मिली है। इनमें हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सॉन, मारुति वैगनआर, स्विफ्ट, और ब्रेजा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। हालांकि, बिक्री में कमी के बावजूद ये कारें टॉप 10 की सूची में जगह बनाए रखने में सफल रहीं, जो इनकी बाजार में लोकप्रियता को दर्शाता है।

टॉप 10 कारों की लिस्ट में किन-किन का दबदबा

जुलाई 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी डिजायर Dzire रही, जिसने टॉप पोजीशन हासिल की। इसके बाद क्रमशः हुंडई क्रेटा, मारुति अर्टिगा, वैगनआर, स्विफ्ट, ब्रेजा, महिंद्रा स्कॉर्पियो, मारुति फ्रॉन्क्स, टाटा नेक्सॉन और मारुति बलेनो जैसे नाम शामिल हैं।

जिनकी बिक्री घटी, फिर भी बनी रहीं टॉप में:

इन टॉप 10 में से 5 गाड़ियों की बिक्री में साल-दर-साल गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों पर नजर डालें तो:

हुंडई क्रेटा जुलाई 2025 में 16,898 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि जुलाई 2024 में 17,350 यूनिट्स बिकी थीं। यानी 3% की गिरावट आई है। फिर भी यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही।

मारुति वैगनआर इस लोकप्रिय हैचबैक की बिक्री में भी गिरावट देखी गई। हालांकि संख्या स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह चौथे स्थान पर रही।

मारुति स्विफ्ट ग्राहकों के बीच लगातार पसंद की जाने वाली यह कार भी सेल के मामले में पिछली जुलाई की तुलना में नीचे आई है।

मारुति ब्रेजा कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की मजबूत दावेदार ब्रेजा की सालाना बिक्री में कमी आई है, लेकिन यह टॉप 10 में बनी हुई है।

टाटा नेक्सॉन एक समय सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही नेक्सॉन भी इस बार टॉप 10 में तो रही, लेकिन इसकी बिक्री में भी कमी दर्ज की गई है।

जिनकी बिक्री बढ़ी

इसके विपरीत, कुछ कारें ऐसी रहीं जिनकी सालाना बिक्री में अच्छा उछाल देखा गया:

मारुति डिजायर सेडान सेगमेंट में छाई रही और जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी।

मारुति अर्टिगा, फ्रॉन्क्स, बलेनो – इनकी बिक्री में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला।

महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV सेगमेंट में मजबूती से मौजूद रही और बिक्री में इजाफा हुआ।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प

बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल